फारबिसगंज (अररिया) : सहबाजपुर पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार को स्वास्थ्य चेतना यात्रा के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं का केन्द्र पर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने लोगों को बंध्याकरण, प्रसव व एचआईवी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विदित हो कि इस चेतना यात्रा की शुरूआत जिले में गत 28जनवरी को जोगबनी अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र से की गई है। जिले में मटियारी व बथनाहा के स्वास्थ्य केन्द्रों पर यह कार्यक्रम संपन्न हो गया है। आगामी 28 फरवरी तक प्रखंड के 18 पंचायतों में अतिरिक्त स्वास्थ्य तथा उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम का समापन सिमराहा अतिरिक्त स्वास्थ्य पर किया जायेगा।
आज के शिविर में चिकित्सक आशुतोष कुमार, एएनएम अलका रानी घोष, सूर्या क्लीनिक के प्रतिनिधि प्रमोद सिंहा के अलावा कई स्वास्थकर्मियों ने सहयोग प्रदान किया गया। जांच शिविर में 363 लोगों के स्वास्थ्य जांच करने की जानकारी हेल्प मैनेजर फारबिसगंज मनोहर कुमार ने दी।
0 comments:
Post a Comment