Monday, January 31, 2011

मोटर साइकिल चुराकर भाग रहा बदमाश पकड़ाया

पलासी (अररिया) : प्रखंड के कनखुदिया गांव निवासी अरूण यादव की हीरो होंडा मोटर साइकिल मदनपुर मेला प्रांगण से रविवार को चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पोठिया बेंगा मार्ग के बीच खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने लूटी गयी मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है। बाद में चोर को ग्रामीणों ने पलासी पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ में आया चोर मो. रफीक उर्फ तौसिफ साकिन डेहटी का निवासी है। पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने मोटर साइकिल चोर का प्राथमिक उपचार कराकर मदनपुर ओपी को सुपूर्द कर दिया है। वहीं थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद इस घटना में अन्य दो लोगों के शामिल होने की सूचना मिली है।

0 comments:

Post a Comment