अररिया : अररिया के अधिवक्ता ईवनिंग कोर्ट के विरोध में सोमवार से दो दिनों तक अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखेंगे।
इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अमर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ द्वय के सैकड़ों अधिवक्ता सोमवार एवं मंगलवार को ईवनिंग कोर्ट का विरोध में न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे। इस संबंध में उन्होंने सोमवार को अधिवक्ताओं की एक बैठक बुलाकर अगली रणनीति तय करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में संघर्ष समिति के राजेंद्र सिंह से उनकी वार्ता हुई है। विदित हो कि पांच बजे संध्या से सात बजे तक इस कोर्ट का संचालन होना है।
0 comments:
Post a Comment