अररिया : शिक्षा के क्षेत्र में बेदारी लोग से ही किसी का मुल्क व मिल्लत की तरक्की मुमकिन हो सकती है। साथ ही एखलाकी तौर पर भी हमें आगे आना होगा। ये बातें इमारते शरिया बिहार, झारखंड व उड़ीसा के नाजिम व बिहार स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी ने शुक्रवार को कही। अररिया स्थित इमारते शरिया के दफ्तर दारूल कजा में उलमाओं व दानिशवरों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुल्क की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए बच्चों को जरूर शिक्षित करें। साथ ही हमारा एखलाक भी बुलन्द होना चाहिए। श्री कासमी ने कहा कि हमें आपसी विवाद व रंजिश से बचने की जरूरत है। उन्होंने दूसरों के साथ हमेशा हमदर्दी से पेश आने की बात कही। साथ जनगणना 2011 जो कौमी सतह पर 9 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा। इसमें बढ़चढ़ हिस्सा लेने एवं सहयोग करने की अपील की। मुल्क के उलमा व मस्जिदों के इमाम और मुल्क के नौजवानों को इस सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करने की बात कही। साथ ही एमएसडीपी की राशि का दुरूपयोग एवं माईनोरिटी हास्टल अब तक चालू नहीं किये जाने पर चिंता व्यक्त की। इस मौके पर काजी नजीर अहमद, मौलाना कमर अनीस आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment