Sunday, January 30, 2011

दूसरों के लिए जीने वाले सदा रहते अमर : दुगड़


जोगबनी(अररिया) : नेत्रदान महादान है। ऐसे लोग सौभाग्यशाली है जिसके सहयोग से सुन्दर संसार देखने का मौका मिलता है। ये बातें स्व. घासीराम तापड़िया सेवा ट्रस्ट जोगबनी द्वारा शनिवार को बालिका उच्च विद्यालय में दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्रदान शिविर के उद्घाटन के बाद नेपाल के सांसद मोती लाल दुगड़ ने कही।
श्री दुगड़ ने कहा कि स्वर्गीय घासीराम तापड़िया ने समाज में दबे कुचले लोगों का जीवन स्तर सुधारने तथा हर वर्ष नि:शुल्क नेत्रदान शिविर का आयोजन करवाया।
इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष भीखम चंद तापड़िया ने कहा कि नि:शुल्क नेत्रदान शिविर स्वर्गीय तापड़िया द्वारा विगत 28 वर्षो से अपने नेतृत्व में चलाते आये थे। उनके निधन के बाद सेवा ट्रस्ट बना। उन्होंने कहा कि इस कार्य में दिल्ली के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा. बीएन खन्ना का योगदान लगातार रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा किसन राठी ने की। जबकि मंच पर सनातन सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त राठी, इन्द्रा रिजाव, माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष जय किशन जी राठी, अखिल नेपाल माहेश्वरी परिषद के अध्यक्ष गंगा प्रसाद राठी आदि मौजूद थे। वहीं सेवा ट्रस्ट के नारायण तापड़िया, प्रेम रतन डागा, कमल तापड़िया, श्याम तापड़िया, मनीष काबड़ा तथा डा. खन्ना के सहायक के रूप में डा. सुनील सुराना उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment