Friday, February 4, 2011

प्रधानाध्यापक पद को लेकर बवाल, ग्रामीणों ने जड़ा ताला

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट प्रखंड के पछियारी पिपरा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय आमगाछी में प्रधानाध्यापक पद के प्रभार को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय में ताला बंदी कर बीईओ के विरोध में नारे लगाये। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया जबतक प्रधानाध्यापक के पद से मणिन्द्र कुमार को नहीं हटाया जायेगा तबतक आंदोलन जारी रहेगा। उधर इस सिलसिले में पूछने पर बीईओ ग्यासुद्दीन अंसारी ने बताया कि प्रधानाध्यापिका रीता रानी दास के अवकाश प्राप्ति के बाद वरीय शिक्षक मणीन्द्र कुमार दास ही है जिसे प्रभार दिया गया। ग्रामीणों के आंदोलन को जहां बीईओ ने अवैध बताया वहीं पंचायत के मुखिया नसीम अहमद ने ग्रामीणों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि मणिन्द्र कुमार को गलत तरीके से प्रभार दिया गया है। इसकी शिकायत डीएम व डीएसई से करेंगे। आंदोलन कर रहे ग्रामीणों में गोपाल कुमार, मोहन ठाकुर, पंचानन विश्वास, च्वाला प्रसाद, राणा कुमार, प्रकाश आदि ने कहा कि पूर्व प्रधानाध्यापिका श्रीमती दास पुत्रमोह के कारण शिक्षा पदाधिकारी से मिलीभगत कर बेटे को विद्यालय का प्रभार सौंप दी। ग्रामीणों का कहना है कि मणीन्द्र कुमार से भी वरीय शिक्षक विद्यालय में कार्यरत होने के बावजूद प्रभार मणीन्द्र कुमार को क्यों दिया गया? ग्रामीण आंदोलन पर अड़े हैं। उनका कहना है जबतक वरीय पदाधिकारी मामले की जांच कर कार्रवाई नहीं करेंगे आंदोलन जारी रहेगा।

0 comments:

Post a Comment