अररिया : मदरसा बोर्ड द्वारा ली जा रही जिले में 16 केन्द्रों पर फोकानियां परीक्षा के दूसरे दिन तो प्रशासनिक व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब मंगलवार को द्वितीय पाली की परीक्षा डेढ़ बजे से शुरू हुई। लेकिन प्रश्नपत्र अभिभावकों के हाथ में दोपहर एक बजे से ही उपलब्ध नजर आया। हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र के पीछे ठाकुरबाड़ी रोड में एक बजे से ही लोग चीट पुर्जा बनाते देखे गये।
इधर मंगलवार को सभी केन्द्रों पर सेंटर मैनेज करने के नाम पर शहर के प्राय: परीक्षा केन्द्रों पर प्रति छात्र 500 रुपये वसूले जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो डीईओ कार्यालय के कतिपय कर्मी का वसूली के पीछे हाथ है। हालांकि डीईओ दिलीप कुमार ने इस आरोप को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे भी पुलिस जवान नहीं दिया गया है जिस कारण सेंटर पर जाने में काफी परेशानी हो रही है।
0 comments:
Post a Comment