सिकटी(अररिया) : बिहार सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य चेतना कार्यक्रम के तहत प्रखंड के एपीएचसी बरदाहा में शुक्रवार एवं भुतहा में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को स्वास्थ्य व स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गयी तथा रोगियों की जांच कर मुफ्त दवा वितरण किया गया। इसके अलावा बच्चों का टीकाकरण, कृमि व आयरन की गोली तथा परिवार नियोजन संबंधी सामग्री का भी वितरण किया गया।
शिविर का पर्यवेक्षण यूनिसेफ के एसएमसी परमानंद ठाकुर द्वारा किया गया। प्रभारी चिकित्सक डा. जमील अहमद ने बताया कि 17 जनवरी तक क्रमानुसार प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में स्थानीय मुखिया गगन देवी, मुखिया सविता देवी, बीएचएम मसूद अख्तर, बीसीएम विश्वजीत कुमार, चिकित्सक डा. सुरेन्द्र कु., डा. स्वामी नंदन वर्मा, बीएमसी नीरज ठाकुर, एएनएम पुष्पलता कुमारी, आलोका कुमारी, डाटा ऑपरेटर मनोज कुमार एवं दोनों केन्द्रों के सेविका व आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment