Thursday, February 3, 2011

एसएसबी सिपाही बहाली: मेडिकल टेस्ट में अनफिट अभ्यर्थी पुन: करा सकेंगे

बथनाहा (अररिया) : मेडिकल टेस्ट में अनफिट अभ्यर्थी पुन: मेडिकल जांच के लिए अपील कर सकते हैं। रिभ्यू मेडिकल टेस्ट 16 फरवरी से गुवाहटी में शुरू होगा। यह जानकारी बथनाहा में चल रहे एसएसबी के सिपाही बहाली केन्द्र के मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन ने दी है। सेनानायक मुम्बला ने बताया कि मेडिकल टेस्ट 14 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि बथनाहा बहाली केन्द्र में कुल 1676 अभ्यर्थी रिटर्न परीक्षा में सफल हुए थे। जिसके आधार पर एक दिन में 50 अभ्यर्थी को मेडिकल जांच हेतु काल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी एसएसबी में काफी बहाली होनी है और यह अभियान अभी कुछ समय तक लगातार चलता रहेगा। उन्होंने स्थानीय युवकों के लिए इसे एक अच्छा सुअवसर बताया तथा कहा कि एसएसबी की बहाली में सीमावर्ती जिलों के लिए अलग से कोटा निर्धारित है। जिसका लाभ स्थानीय युवकों केा अवश्य मिलेगा। उन्होंने बताया कि एसएसबी में अब बहाली प्रक्रिया बदल गयी। श्री मुम्बला ने कहा कि एसएसबी का कार्य अ‌र्द्धसैनिक बलों से अलग है।

0 comments:

Post a Comment