अररिया : स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से एचआईवी एड्स को लेकर सोमवार को एक होटल में क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वयं सेवी संस्थाओं व सामुदायिक कार्यकर्ता के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कार्यशाला का उद्घाटन एसीएमओ डा. सीके सिंह ने किया। मौके पर डा. सिंह ने कहा कि एचआईवी एड्स से लोगों को बचाने में स्वयंसेवी संस्था महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपकी सहभागिता इसलिए भी जरूरी है कि आपकी पहुंच सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों तक है। एडस की जानकारी, जागरूकता एवं बचाव के तरीके से लोगों को अवगत कराया जाना आवश्यक है। मौके पर डीपीएम अखलेश कुमार ने कहा कि अररिया में निरक्षरता एवं गरीबी अधिक है जिस कारण लोगों का पलायन हो रहा है तथा परदेश में ही लोग जानकारी के अभाव में इस रोग के चपेट में आ जाते हैं। इस अवसर पर डा. मोईज, अमरेन्दु कुमार, रणधीर कुमार, प्रणय कुमार, संजय सिंह, मनीष ओम प्रकाश, मनोज कुमार अदि उपस्थित थे। कार्यशाला को सफल बनाने में मो. मुशताक आलम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 comments:
Post a Comment