Sunday, January 30, 2011

डेढ़ माह से एमडीएम बंद देख चौंके प्रधान सचिव

रानीगंज (अररिया) : मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के पहुंसरा पंचायत में मध्य विद्यालय संग्रामपुर का औचक निरीक्षण किया। स्कूली बच्चों को गत डेढ़ माह से मध्याह्न भोजन बंद की शिकायत किये जाने पर प्रशासन सचिव हतप्रभ रह गये। महादलित बाहुल क्षेत्र के इस विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद के कारणों की जांच एवं दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात मौके पर उन्होंने की। बिहार सरकार के मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह पहुंसरा गांव से पूर्णिया जाने के क्रम में मध्य विद्यालय संग्रामपुर का निरीक्षण किया। विद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य सुमित्रा कुमारी से विद्यालय से संबंधित सारी जानकारी लेने के उपरांत जब प्रधान सचिव बच्चों की ओर मुखातिब हुये तो बच्चों ने स्कूल में गत डेढ़ माह से मध्याह्न भोजन बंद होने की शिकायत की। उन्होंने तत्काल इस बाबत कई अधिकारियों से जवाब-तलब दूरभाष पर हीं किया। इसे गंभीर बताते हुये प्रधान सचिव ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। वहीं, ग्राम वासियों ने पंचायत में एक उच्च विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग प्रधान सचिव के सम्मुख रखी। ग्रामीणों का नेतृत्व सीताराम मेहता कर रहे थे। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य कलानंद सिंह, मुखिया उपेन्द्र मरांडी,निर्मल मेहता, ओमप्रकाश मेहता, मणी लाल ऋषिदेव, शंकर सिंह, शिक्षक सुभाष चन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment