Friday, February 4, 2011

अभियंताओं के दल ने किया निरीक्षण

बथनाहा (अररिया) : बुधवार को बथनाहा 24वीं बटालियन के निर्माणाधीन मुख्यालय के निरीक्षण को ले एसएसबी के दिल्ली मुख्यालय से वरीय अभियंताओं की टीम ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस टीम में अधीक्षण अभियंता पी ग्रोवर, कार्यपालक अभियंता डीडी झा, सहायक अभियंता पीके नाथ, सुपरिटेंडिंग आर्कीटेक्ट एस कपूर ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर सेनानायक एकेसी सिंह, एसआईपी सुनील कुमार भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment