Monday, January 31, 2011

महिलाओं को रोजगार को ले प्रशिक्षण शिविर

कुसियारगांव (अररिया) : अररिया टाउन हाल में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए हयूमेन डवलपमेंट सेंटर द्वारा प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें ग्राम स्तर पर निशुल्क सर्वे करने की जानकारी दी गयी तथा महिला साक्षरता दर बढ़ाने के लिए व पंचायत स्तर पर स्वयं सहायता समूह का गठन, छह माह महिला प्रशिक्षण, स्वरोजगार केन्द्र की स्थापना, घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण का प्रयास, लिंग अनुपात में पर्याप्त असमानता के क्षेत्र में कार्य व समय-समय पर नुक्कड़ नाटक का सामाजिक आयोजन तथा अन्य सामजिक विकास से जुड़े कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पटना से आये हुए स्टेट डायरेक्टर बृजेश वर्मा, जिला समन्वयक हलीम, रामबाबू रमण, मो. मिनहाज अनवर, अनीकुल सलाम, निरंजन कुमार आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment