Thursday, February 3, 2011

जय कन्हैया लाल की, हाथी-घोड़ा पालकी

अररिया : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा लोगों को अध्यात्म, विज्ञान व भक्ति रस के आनंद से परिचित करवाने के लिए आयोजित किये जा रहे श्रीमद्भागवत कथा नवाह ज्ञान यज्ञ अंतर्गत मंगलवार को प्रात: भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पीतवस्त्रों में सजी महिलाएं कलश लेकर चली। यात्रा कार्यक्रम स्थल शिवपुरी मैदान से निकलकर बस स्टैंड होते हुए, चांदनी चौक, काली मंदिर चौक, ग‌र्ल्स हाई स्कूल रोड होते हुए पुन: स्थल पर जाकर संपन्न हो गयी। इस यात्रा में वाहनों का काफिला भी था और आशुतोष जी महाराज के चित्रों से सजा रथ शोभा बढ़ा रहा था। बैंड पार्टी, गाजे-बाजे के साथ जब लोग जय श्री राम, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पाल की का नारा लगा रहे थे तो मानों पूरा शहर राम नाम से गूंजायान हो गया था। ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े इसके लिये पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह जवान तैनात किए गये थे। इस यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक आनंदी यादव, शांति लाल जैन, पूर्व नप अध्यक्ष विजय मिश्र व हंसराज प्रसाद, अजय झा, समर सिंह, संजय मिश्र, महावीर अग्रवाल, स्वामी यादवेन्द्रानंद, स्वामी विश्वनाथानंद, स्वामी धनंजयानंद आदि शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment