फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज काली पूजा मेला में मंगलवार की संध्या रिमझिम चित्रहार में ठेकेदार के परिजनों व समर्थकों ने चित्रहार की नर्तकियों के साथ छेड़खानी की। इसके बाद मेले में उक्त स्थल पर हंगामा खड़ा हो गया व चित्रहार को बंद कर दिया गया। सूचना के बावजूद फारबिसगंज थाना पुलिस काफी विलंब से वहां पहुंची। लेकिन बुधवार तक भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। उधर रिमझिम चित्रहार के संचालक विकास कुमार ने कहा कि ऐसे माहौल में काम करना यहां अब कठिन है। संचालक ने कहा कि ठेकेदार द्वारा लगातार धमकी व दवाब दिया जा रहा है। इधर, एसडीपीओ एस के झा ने बताया कि वे मामले को देख रहे हैं तथा नियमानुकूल कार्रवाई होगी।
0 comments:
Post a Comment