Tuesday, February 1, 2011

डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द

अररिया : बीपीएल अनाज उठाव के बाद वितरण में गड़बड़ी करने के आरोप में सदर एसडीओ डा. बिनोद कुमार ने अररिया प्रखंड अंतर्गत हडि़याबाड़ा पंचायत के डीलर रामानंद पासवान की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी है। एसडीओ ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मो. नासीरउद्दीन के जांच प्रतिवेदन पर रद्द की है।

0 comments:

Post a Comment