अररिया : आगामी 5 फरवरी को पटना में आयोजित होने वाले कार्यकत्र्ता सम्मान समारोह में अररिया के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र से एक हजार भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने की। जिसमें सांसद व विधायक भी उपस्थित थे। कार्यकत्र्ताओं को ले जाने का दायित्व वहां के जनप्रतिनिधि को सौंपा गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि जिस विधान सभा क्षेत्र में भाजपा विधायक नहीं है वहां के कार्यकर्ताओं को पटना ले जाने का दायित्व सांसद एवं संगठन उठायेगी। इस अवसर पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, रानीगंज विधायक परमानंद ऋषिदेव, नरपतगंज विधायक देवयंती यादव, कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण झा, संजय मिश्रा, सुरेन्द्र झा, नरलिमा साह, राम राज गुप्ता, सुचिता सिन्हा, बुचनी देवी, ओम प्रकाश जी, नसीम उद्दीन, प्रताप विश्वास, देवी सिंह, संतोष सुराना आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment