Tuesday, February 1, 2011

लेखापाल ने की पंच के साथ धक्कामुक्की


फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा करने के लिए गये रंगदाहा मझुआ गांव के पंच के साथ प्रखंड कार्यालय के लेखापाल द्वारा धक्का-मुक्की करने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि पीड़ित पंच को धक्का-मुक्की करते हुये बीडीओ कार्यालय में लाया गया जहां बीडीओ अली मुल्लाह मौके पर पहुंचे। प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास, युवा जदयू नेता रमेश सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष नाशाद आलम के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ। इस बाबत पीड़ित पंच उपेन्द्र मंडल ने बताया कि वे अपने गांव के सड़क की समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा करने आये थे। उन्होंने कार्यालय के लेखापाल शिवनारायण मंडल से आवेदन की रिसीविंग मांगी। इसपर लेखापाल ने गाली गलौज करते हुये धक्का-मुक्की की। इधर लेखापाल ने सारे आरोप को बेबुनियाद बताया है। इस मामले को लेकर थोड़ी देर के लिए लोगों द्वारा हंगामा किये जाने की भी बात बतायी गई। वहीं सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना पुलिस ने भी प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर आवश्यक जानकारी ली।

0 comments:

Post a Comment