Friday, February 4, 2011

विधायक ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन


नरपतगंज (अररिया) : स्थानीय महर्षि मेंही किशोरी यादव महाविद्यालय परिसर में बुधवार को एमएमसीसीस क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत विधायक देवयंती यादव ने फीता काटकर की। टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं।
पहले दिन जोगबनी व अररिया के बीच खेल की शुरूआत हुई। जोगबनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर विधायक ने खिलाड़ियों तथा स्थानीय युवकों का बैटिंग कर खेल के प्रति हौसला अफजाई की। टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक समेत क्लब के अध्यक्ष विन्देश्वरी यादव, सचिव टीपू यादव, थानाध्यक्ष टीपी सिंह, उमानंद राय, शंकर सिंह, कार्यकर्ता उमेश कुमार राणा, मिठू कुमार, अरविंद कुमार, रूपक, सुधीर, दिगम्बर, प्रीतम, मो. बदरूल आलम आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment