अररिया : शहर के वार्ड नंबर आठ में मंगलवार की शाम हुए अग्निकांड में लगभग एक दर्जन गरीब परिवारों के आशियाने जल कर खाक हो गये। पीड़ितों में सभी रिक्शा चालक, मजदूर व फेरी व्यवसायी हैं। करीब तीन लाख की क्षति का अनुमान किया जा रहा है।
अररिया ब्रांच कैनाल के पूर्वी तट पर बसे गरीब लोगों के टोले में हुए इस भीषण कांड में पीड़ित सबके सब बेहद गरीब हैं। अग्नि पीड़ितों में मो. फखरुद्दीन, मुन्ना, इम्तियाज, मुमताज, नसीम, कुद्दुस, हुस्नआरा, बसीर उद्दीन, बुनियाद अली, भुतहा, जाकिर व मजलूम आदि शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगभग पांच बजे बच्चों द्वारा प्लाई जला कर किये गये अलाव से उठी और देखते ही देखते एक दर्जन परिवारों की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ऊपर से गुजर रहा बिजली का हाई टेंशन तार गल कर नीचे आ गिरा। पलक झपकते ही सारी झोपड़ियां जल कर खाक हो गयी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही दो दमकलों ने तत्काल पहुंच कर हालात को संभाला। आग बुझाने में पुलिस के जवान व
0 comments:
Post a Comment