Friday, February 4, 2011

सेंटर पर अवैध वसूली का आरोप, डीईओ का घेराव

अररिया : फोकानियां परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को अररिया पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र के बाहर सेंटर में विशेष व्यवस्था के नाम पर 35 सौ रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर दर्जनों अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव किया। मौके पर डीईओ दिलीप कुमार ने आक्रोशितों को शांत कराते हुए कहा कि निरीक्षण से प्रतीत होता है कि यहां कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा ली जा रही है। डीईओ ने आक्रोशितों से कहा कि अगर सेंटर पर ऐसा होता है तो आप छात्र का रोल नंबर उपलब्ध कराएं, कार्रवाई होगी। वहीं दूसरी ओर डीईओ श्री कुमार ने तीसरे दिन महिला कालेज, ग‌र्ल्स हाई स्कूल, ग‌र्ल्स आइडियल एकेडमी पीपुल्स कालेज, आजाद एकेडमी, मिल्लिया कालेज, हाई स्कूल परीक्षा केन्द्रों का भी दौरा किया। इस दौरान डीईओ ने तमाम केन्द्राधीक्षकों को अंडरएज व ओवरएज छात्रों की रिपोर्ट तुरंत देने का निर्देश दिया। इसके अलावा हाईस्कूल में उन्होंने डीईओ कार्यालय से सटे कमरा से छात्रों को हटाने का भी निर्देश दिया।

0 comments:

Post a Comment