Thursday, February 3, 2011

छवि धूमिल करने का प्रयास है प्राथमिकी: विधायक


अररिया : डेहटी पैक्स घोटाले की जद में आये सिकटी के भाजपा विधायक आनन्दी प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा है कि उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिये उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उन्होंने घोटाले की उच्चस्तरीय जांच व दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। विधायक श्री यादव ने बताया कि वर्ष 1998 में डेहटी पैक्स से मोटरसायकिल खरीदने के लिए पचास हजार ऋण लिया था। बतौर सिक्योरिटी इस एवज में पैक्स को लक्ष्मी योजना की 28 हजार की फिक्स डिपाजिट दी थी, जिसका वेल्यू आज एक लाख से अधिक होगा। उन्होंने बताया कि ऋण लेना यदि गुनाह है तो हिन्दुस्तान की आधी आबादी इसमें शामिल है और सबों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज होना चाहिये।
मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठन की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि डेहटी पैक्स में निश्चय हीं घोटाला हुआ है और इसकी निष्पक्ष जांच भी होना चाहिये। मौके पर रानीगंज के विधायक परमानन्द ऋषिदेव, नरपतगंज के देवयन्ती यादव, प्रदेश मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, भानु प्रकाश आदि शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment