Thursday, February 3, 2011

दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता


अररिया : ईवनिंग कोर्ट शुरू किये जाने के विरोध में अधिवक्ताओं का हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। अररिया के करीब सात सौ अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा।
बिहार राज्य बार काउंसिल, पटना के आह्वान पर अररिया के दोनों संघों के अधिवक्ता सोमवार व मंगलवार को हड़ताल पर रहे। जिस कारण स्थानीय अदालत का कार्य ठप रहा वहीं अदालत पहुंचे मुवक्किलों को बैरंग लौट जाना पड़ा।
इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन एवं जिला अधिवक्ता संघ द्वय के महासचिव क्रमश: अमर कुमार एवं महेश्वर प्र. शर्मा ने अधिवक्ताओं के आंदोलन को बिलकुल सफल बताया।
विदित हो कि इवनिंग कोर्ट पिछले 06 दिसंबर से चालू है, परंतु अधिवक्ता उसी वक्त से उक्त कोर्ट के न्यायिक कार्य से अपने को अलग है।

0 comments:

Post a Comment