Sunday, January 30, 2011

भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के लिए निकाला जुलूस

अररिया : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में अररिया के शिवपुरी मैदान में एक से नौ फरवरी तक आयोजित होने वाले श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की सफलता को लेकर संस्थान के कार्यकत्र्ताओं ने शनिवार की शाम मोटर साइकिल जुलूस निकाला। जुलूस कार्यक्रम स्थल से लेकर बस स्टैंड, एडीबी चौक, चांदनी चौक होते हुए पुन: कार्यक्रम स्थल पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में दर्जनों चार व दो पहिया वाहन के अतिरिक्त साइकिल सवार भी शामिल थे। जुलूस में शामिल लोग जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। इस जुलूस में पूर्व नप अध्यक्ष विजय मिश्र, विरेन्द्र मिश्र, सुधीर मंडल समेत सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment