अररिया : बहुचर्चित डेहटी पैक्स गबन के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आने वाले प्रबंधक रुद्रानंद झा द्वारा किया गया खुलासा कुछ अचंभित करने वाला नहीं है। क्योंकि जिले के प्राय: लोग डेहटी पैक्स के कर्ता-धर्ता को जान रहे हैं। लोगों के जेहन में बस एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या कानून व पुलिस का हाथ पैक्स गबन के मूल कर्ता-धर्ता तक पहुंच पायेंगे? 26 करोड़ से अधिक के हेराफेरी के मामले में जिले के विभिन्न थाना में कई मामले पूर्व से दर्ज हैं। अब रुद्रानंद झा के बयान पर उजागर किये गये सफेदपोशों के नाम से राजनीतिक हल्कों में खलबली मच गई है। पैक्स प्रबंधक के बयान पर पलासी थाना में भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री समेत सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि से लेकर कई सफदपोशों के होश उड़ गये हैं।
पैक्स घोटाले में अब तक सिर्फ सरकारी मुलाजिमों पर ही कार्रवाई हो पाई है। जबकि ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव राम बाबू सिंह ने जांचोपरांत 2008 में सौंपे गये रिपोर्ट में कई जनप्रतिनिधि के नाम उजागर किया था। लेकिन प्रशासन आज तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर पाई।
0 comments:
Post a Comment