Monday, January 31, 2011

डेहटी पैक्स: सरकारी सेवकों ने भी जम कर उड़ाई मलाई


अररिया : जिले के बहुचर्चित डेहटी पैक्स घोटाले की चर्चा जहां सबकी जुबान पर है तो उक्त पैक्स के ऋणधारियों की सूची में कई सरकारी सेवक भी हैं। इसका खुलासा गिरफ्तार पैक्स प्रबंधक रुद्रानंद झा ने अदालत में पेश लिखित बयान में किया है।
धारा 164 के तहत न्यायालय में दर्ज कराये गये ब्यान में मुख्य आरोपी रुद्रानन्द झा ने कुल 72 ऋणधारियों की सूची लिखित रूप में अदालत के समक्ष प्रस्तुत की है। जिसमें उसने पलासी प्रखंड के नाजिर मतीर्उरहमान के यहां एक लाख रुपये, पलासी के प्रखंड सहायक अशोक कुमार पाठक के यहां एक लाख, सिकटी के प्रखंड सहायक अम्बा प्र. यादव के पास डेढ़ लाख, अररिया सीडीपीओ कार्यालय के सुपरवाईजर रूपम झा के पास डेढ़ लाख, प्रखंड सहायक पलासी मो. शहरयार- पचास हजार, ग्राम पंचायत मालद्वार की पंचायत शिक्षिका मीरा देवी 50 हजार, पलासी के शिक्षक- संजय मांझी 1.3 लाख, पिपरा विजवार के शिक्षक अशोक कुमार विश्वास तीस हजार रुपये आदि सरकारी सेवकों के पास पैक्स का पैसे होने की बात सूची में दर्ज करायी है।

0 comments:

Post a Comment