Tuesday, February 1, 2011

कालेधन की समाप्ति को ले एक दिवसीय धरना

अररिया : पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास के बैनर तले रविवार को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष प्रो. कमल नारायण यादव ने की। जबकि मंच संचालन की भूमिका महामंत्री शंकर आंनद ने निभाई। धरना के उपरांत मागों का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम डीएम को सौंपा गया। धरना में वक्ताओं ने कहा कि ये कालाधन, विधायिका, कार्यपालिका के साथ-साथ राष्ट्र के शीर्ष संवैधानिक पदों पर बैठे कुछ भ्रष्ट लोगों द्वारा कानून, पद व अपने अधिकारों का दुरुपयोग करके लूटा हुआ रिश्वतखोरी का पैसा है। न्यास व समिति से जुड़े नेताओं ने कहा कि विदेशों में जमा देश का लगभग 300 लाख करोड़ रुपये टैक्स की चोरी का पैसा नहीं बल्कि ये देश के विकास का धन है, जो राष्ट्रीय संपत्ति है। वक्ताओं ने कहा कि यह पैसा वापस आने से देश की गरीबी, अशिक्षा, पर खर्च हो सकती है। नेताओं ने कहा कि विदेशों से पैसा वापस लाने का एक मात्र अधिकार केन्द्र सरकार को है। इसलिए देश के प्रधानमंत्री से आशा है कि देश का लूटा हुआ धन देश में अवश्य आपस लायेंगे। धरना से पूर्व भारत माता की जय, वन्दे मातरम् आदि नारों के साथ एक जुलूस भी निकाली गई। इस अवसर पर समिति की जिला महिला प्रभारी शांति कुमारी, संरक्षिका इंदु कुमारी, प्रमोदिता, किरण कुमारी, शिक्षक प्रकोष्ठ के राज्य प्रभारी जर्नादन दास पारखी, विवेकानंद यादव, राजेश कुमार, प्रो.एसएन महतो, भुटेश्वर सिंह, मंटू विश्वास, जिप सदस्य सत्यनारायण यादव,जौवाद आलम, विद्यानंद महाराज आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment