Sunday, January 30, 2011

वाहन पलटने से महिला की मौत, आधा दर्जन घायल


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य सड़क मार्ग पर मालपट्टी हरिपुर गांव के समीप तीव्र गति से आ रही टेम्पो के पलट जाने से उसपर बैठी 50 वर्ष की महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सूचना पर फारबिसगंज थाने के अनि अली अंसारी घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। घायलों में बसंत कुमार ठाकुर (25) व हरिनंदन दास (35) का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया। जहां से श्री दास को अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य घायलों को इलाज विभिन्न निजी अस्पतालों में होने की बात बतायी जा रही है। बताया जाता है कि टेम्पो बिना नंबर वाली थी और महथबा से फारबिसगंज आ रही थी। मृत महिला की पहचान की जा रही है।
वहीं, एक अन्य घटना में किशनगंज से जोगबनी आ रही चीनी से लदी ट्रक रामपुर चौक के पास पलट गयी, जिससे ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

0 comments:

Post a Comment