Sunday, January 30, 2011

सदर अस्पताल: आउट सोर्सिग के भुगतान पर रोक का आदेश


कुसियारगांव(अररिया) : नेशनल रूरल हेल्थ मिशन दिल्ली के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर आर रतन ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में व्याप्त गंदगी व कुव्यवस्था को देख वे भड़क उठे। श्री रतन ने तुरंत आउट सोर्सिग के भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगाने का निर्देश सीएस को दिया। उन्होंने इस दौरान उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को भी कड़ी फटकार लगायी। श्री रतन करीब चार घंटे तक अस्पताल में रूके तथा प्रसव कक्ष, ब्लड बैंक, एक्स-रे कक्ष आदि का गहन निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कई निर्देश दिये। अस्पताल में व्याप्त गंदगी को देख श्री रतन ने नाराजगी जतायी तथा वहां उपस्थित डीएम डा. हुस्नआरा को अगले आदेश तक के लिए आउट सोर्सिग के भुगतान पर रोक लगाने का आदेश दिया। इस अवसर पर डा. हुस्नआरा के अलावा प्रबंधक विकास कुमार आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment