फारबिसगंज (अररिया) : मरीज से पैसे मांगे जाने के एक मामले में रेफरल अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी डा. जेएन प्रसाद एवं नर्स से जांच अधिकारी ने स्पष्टीकरण पूछा है। ज्ञात हो कि अस्पताल में हरीपुर से पिछले दिनों प्रसव के लिये पहुंची एक महिला से अस्पताल की एक नर्स ने रसीद देने के एवज में पैसे की मांग की थी। जिसकी शिकायत आशा कार्यकर्ता पानो देवी ने मुख्यमंत्री एवं सीएस आदि से की थी। मामले की शिकायत पर सीएस ने जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. मोईज को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। मो. मोईज ने दूरभाष पर बताया कि इस मामले में अस्पताल प्रभारी, एनएनएम से स्पष्टीकरण पूछा है तथा शिकायत कर्ता आशा को भी अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी की गई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment