Sunday, February 6, 2011

जनगणना 2011: मकान सूचीकरण प्रारंभ


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड में जनगणना 2011 का कार्य दो चरणों में किया जा रहा है। इसके तहत मकान सूचीकरण व गृहगणना कार्य प्रगति पर है। वहीं परिवारों की पहचान प्रणालीबद्ध रूप से शिक्षकों द्वारा की जा रही है। यह जानकारी बीडीओ पृथ्वीनाथ पाडेय ने शनिवार को दी।
कार्य सुचारू रूप से पूरा करने के लिए प्रखंड के 284 खंड अंतर्गत 44 पर्यवेक्षक एवं 260 प्रगणक लगाये गये हैं। श्री पांडेय ने बताया कि संक्षिप्त मकान सूचीकरण को अद्यतन करने और परिवार अनुसूची को भरने के लिए प्रगणकों को अनुदेश पुस्तिका आदि उपलब्ध करायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जनगणना को ले प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।

0 comments:

Post a Comment