अररिया : अररिया मुख्यालय स्थित गर्ल्स आईडियल एकेडमी के विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को एक होटल में आयोजित की गई। स्कूल्स आफ आइडियल ग्रुप अररिया के निदेशक एएमए मोजीब ने बताया कि सदस्यों ने सलाह दिया है कि लड़कियों के लिए डिग्री स्तर का कालेज इस जिले के लिए जरूरी है। साथ ही विद्यार्थियों के लिए जल्द से जल्द तकनीकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण की भी व्यवस्था होनी चाहिए। मो. मोजीब ने बताया कि सदस्यों द्वारा दिए गए सलाह पर निश्चित रूप से सकारात्मक पहल किया जायेगा। बैठक में मो. ताहा अधिवक्ता, मो. जहुरूल हक, रजी अहमद, डा. एनके दास के अलावा विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment