अररिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे बिहार में 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह जी की जयंती धूमधाम से मनायेगा। परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को आयोजित नगर इकाई की बैठक में यह जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार मिश्रा ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि अररिया में भी वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी। बैठक में परिषद कार्यकर्ता चंदन कु. शर्मा, अर्जुन कुमार, विवेकानंद, विजय कुमार सिंह, नितेन्द्र राजा आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment