फारबिसगंज(अररिया) : राज्य में छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर अभाविप आंदोलन चलायेगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। ये बातें अभाविप के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने सोमवार को यहां कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जननी कहलाने वाले बिहार में ही छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार का गला घोटा जा रहा है। विगत तीस वर्षो से बिहार में छात्रसंघ चुनाव नहीं होने के कारण विश्विद्यालय एवं महाविद्यालय शैक्षणिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है। श्री कुमार ने कहा कि हाल ही में हुए छात्र आंदोलन के दबाव के कारण सरकार के द्वारा विवि को पत्र लिखकर चुनाव कराने की पहल की है जो एक छलावा तथा छात्रों की आवाज को दबाना ही है। उन्होंने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार जेएम लिंगदोह समिति की सिफारिशों के आधार पर प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा कि सरकार एवं विवि इस मामले में शीघ्र एवं गंभीरतापूर्वक पहल नहीं करती है तो आगामी 27 से 29 अप्रेल 2012 को सासाराम में आयोजित होने वाले प्रदेश कार्य समिति की बैठक में प्रस्ताव लाकर चुनाव के लिए व्यापक आंदोलन चलायेगी। बैठक में संगठनात्मक कार्यक्रम पर विमर्श किया गया। बैठक में रविशंकर यादव, सुबोध मोहन ठाकुर, आशुतोष मिश्रा, संदीप शर्मा, दीनानाथ शर्मा, रूपेश यादव, पिंटू यादव, अभिषेक यादव, दिलीप कर्ण, चंदन पासवान, ओमप्रकाश कन्नौजिया, मनोज पोद्दार, पंकज झा आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment