Tuesday, April 24, 2012

नगरपालिका चुनाव: नामांकन का अंतिम दिन आज


अररिया : नगर पालिका आम चुनाव को लेकर 16 अप्रैल से जारी नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन मंगलवार को है। रविवार व सोमवार को अवकाश रहने के कारण मंगलवार को नामांकन देने वालों की भीड़ होने की संभावना है। नामांकन के पहले तीन दिन जहां एक प्रत्याशियों ने भी पर्चा नही भरा, वहीं चौथे दिन पांच, पांचवे दिन 29 तथा छठे दिन 42 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामजदगी के पर्चे भरे। जानकारी के अनुसार अब तक वार्ड नं. 1 से तीन, वार्ड नं. 2 से एक, वार्ड नं. 3 से तीन, वार्ड नं. पांच से एक, वार्ड नं. छह से पांच, वार्ड नं. सात से एक, वार्ड नं. 9 से तीन, वार्ड 11 से एक, वार्ड नं. 12 से तीन, वार्ड 14 से तीन, वार्ड नं. 15 से दो, वार्ड 16 से दो, वार्ड नं. 17 से चार, वार्ड नं. 18 से चार, वार्ड नं. 19 से तीन, वार्ड नं. 20 से चार, वार्ड नं. 22 से तीन, वार्ड नं. 23 से तीन, वार्ड नं. 24 से तीन, वार्ड नं. 25 से चार, वार्ड नं. 26 से तीन, वार्ड नं. 27 से पांच, वार्ड नं. 28 से चार, वार्ड नं. 29 से तीन लोगों ने पर्चा भरा है।
हैरत की बात तो यह है कि अब तक अररिया नप के पांच वार्ड से खाता भी नहीं खुला है। वार्ड नं. 4, 8, 10, 13 एवं 21 से अब तक एक भी नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया है। यही नही नामांकन के सात दिन बीत जाने के बावजूद तेरह निवर्तमान पार्षद नामांकन दाखिल नही कर पाये है। अब तक जिन निवर्तमान वार्ड पार्षदों ने नामांकन दाखिल किया है उनमें निर्वतमान मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण, निवर्तमान उप मुख्य पार्षद पारस भगत, निवर्तमान पार्षद क्रमश: मधु देवी, रेखा देवी, अनुराधा देवी, हसीना खातुन, अजीम अख्तर, तेतर पासवान, शिवशंकर दास, संजय अकेला, रेशमलाल पासवान, संजय यादव, मो. यासीन, अस्मत आरा, अंजुम आरा व फरीदा खातुन के नाम शामिल है।
वहीं मंगलवार को सौ से अधिक नामांकन होने की संभावना है। इसमें तेरह निर्वतमान पार्षद समेत नरेन्द्र कुमार शीतल, अविनाश आनंद, ललित मोहन ठाकुर, बबलू मंडल, राजेश गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, राकेश वर्मा, शशिभूषण झा, गयाधर चौधरी, शंशाक कुमार, संजय झा आदि के नामांकन प्रपत्र दाखिल हो सकते है।
बाक्स के लिए
नप चुनाव को ले प्रेक्षक नियुक्त
अररिया, संसू: जिले के तीनों निकायों में होने वाले नगरपालिका चुनाव को ले राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले में प्रेक्षक नियुक्त कर दिया है। आयोग द्वारा प्रेषित पत्र के संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि तीनों निकायों के चुनाव पर नजर रखने के लिए भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव अभय राज को प्रेक्षक बनाया गया है।

0 comments:

Post a Comment