अररिया : अररिया के नौ वर्षीय सौरभ आनंद ने जयपुर में शनिवार को संपन्न हुए नेशनल रैपिड चेस टूर्नामेंट में पूर्व नेशनल चैंपिशियन 53 वर्षीय प्रवीण थिप्से समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को मात देकर 22वां स्थान हासिल किया है।
जयपुर के इंजीनियर कालेज में संपन्न इस खेल में सौरभ बिहार प्रदेश की ओर से खेल रहा था। जहां पूरे भारत देश के कुल 56 चेस के धुरंधर खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारत में 28 राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से चेस खिलाड़ियों के साथ इसे खेलने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस संपन्न खेल में सौरभ को पूर्व नेशनल चैम्पियन ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से के साथ भी खेलने का मौका मिला। सौरभ आनंद ने पहले राउंड में ही भारत के पूर्व ग्रैन्ड मास्टर थिप्से को पराजित कर अररिया समेत बिहार प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
महाराष्ट्र राज्य की ओर से खेल रहे ग्रैण्ड मास्टर श्री थिप्से को पराजित करने के बाद जयपुर में जहां इसकी चहुंओर चर्चा छायी रही। वहीं आयोजित स्थल इंजीनियरिंग कालेज जयपुर के प्राचार्य डा. एसके चौधरी ने जहां इसे नन्हें चेस मास्टर को सम्मानित किया वहीं इसके जीत के उपलक्ष्य में रात्रि भोज आयोजित कर नन्हे उस्ताद के मनोबल को बढ़ाया है।
सनद रहे कि ग्रैण्डमास्टर विश्वनाथ आनंद के पूर्व भारत का नेशनल चैंपियन प्रवीण महाजन थिप्से थे। 53 वर्षीय श्री थिप्से महाराष्ट्र की ओर से इस खेल में सम्मिलित हुए थे। जिसे इस नन्हें उस्ताद ने पहले राउंड में ही पराजित कर दिया।
0 comments:
Post a Comment