कुसियारगांव (अररिया) : सदर अस्पताल अररिया में चिकित्सक के अभाव में चिकित्सक कार्य बाधित चल रहा है जहां बड़ी संख्या में जिले के बच्चे के बीमारी, महिला संबंधित रोग आदि संबंधित बीमारियों से लोगों में मायूसी छाई है।
इस संबंध में प्रभारी डीएस डा. जेएन माथुर से पूछे जाने पर बताया कि 33 चिकित्सा पदाधिकारी के बदले सात चिकित्सक कार्यरत है। जिसे दो कांटेक्ट पर कार्य कर रहा है। वहीं महिला चिकित्सक डा. मन्टासा दो माह से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें संविदा से मुक्त कर दिया गया। नर्स का 55 सीट में कार्यरत एनेम 12 एग्रेट, उन्होंने बताया कि मात्र एक कंपाउंडर, एक फार्मासिस्ट जबकि चार-चार सीट है। महिला चिकित्सक तीन सीट में एक वही आपरेशन के समय डा. अली हसन से कार्य लिया जा रहा है। अति गंभीर स्थिति में प्रसव पीड़ित महिला को रेफर किया जाता है। जिस कारण ओपीडी में चार चिकित्सक के जगह तीन चिकित्सक रहा करता, एक दंत रोग, आंख रोग, शेष रोग एक ही चिकित्सक देखा करता है। वही ग्रामीण क्षेत्र से आये लोग बताते है कि दो रु. का शुल्क देने के बाद भी चिकित्सक से नही दिखा पाते है। कभी-कभी तो सारा दिन बैंक कर जाना पड़ता है।
0 comments:
Post a Comment