सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करहाबाड़ी में ग्रामीणों ने सोमवार को छड़ चोरी के आरोप में पंचायत शिक्षक को रंगे हाथ पकड़ा गया तथा उन्हें बरदाहा पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत शिक्षक प्रमोद कुमार मंडल स्कूल के छड़ को साइकिल पर बांध कर ले जा रहा था उसी क्रम में ग्रामीण दिलीप कुमार पंजीयार, कपिल कुमार झा, विकास कुमार यादव, सतीश पंजियार, विभास कुमार आदि दर्जनों ग्रामीणों ने उक्त पंचायत शिक्षक को रोकने की कोशिश की लेकिन पंचायत शिक्षक भागने लगा तथा ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत शिक्षक को पकड़कर बरदाहा पुलिस के हवाले कर दिया। बरदाहा थानाध्यक्ष मुरारी प्रसाद ने बताया कि लगभग 35 केजी छड़ व एक साइकिल को जमा कर उक्त पंचायत शिक्षक से पूछताछ कर रहे है।
0 comments:
Post a Comment