रेणुग्राम (अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र के बेलई पोठिया निवासी मनीष कुमार ने छीनतई एवं रंगदारी मांगे जाने को लेकर स्थानीय थाना में अपने ही गांव के दो लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करवायी है। दर्ज शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि वे अपने घर से मोटर साइकिल लेकर समौल हटिया जा रहे थे कि गांव के ही निकट पहले से घात लगाएं सदानंद मंडल एवं सुनील मंडल ने उन्हें रोका और पचास हजार रुपये रंगदारी की मांग की। इसके बाद दोनों ने गले का चेन एवं पांच हजार रुपया छीन लिया। किसी तरह वे वहां से भागे, जिस पर उन लोगों ने थ्रीनट से फायर भी किया।
0 comments:
Post a Comment