अररिया/बथनाहा : एडीजे आवास पर होमगार्ड जवान सुरेश साह की संदेहास्पद मौत एवं एसएसबी 24वीं बटालियन मुख्यालय बथनाहा में एसएसबी जवान की हत्या मामले की जांच पटना से पहुंची फोरेंसिक टीम ने शुक्रवार को किया। असिंसटेट डायरेक्टर आदित्य पासवान के नेतृत्व में चार सदस्यीय फोरेंसिक जांच दल गुरुवार की देर रात ही अररिया पहुंच गयी थी। शुक्रवार को जांच दल एडीजे प्रथम के आवास पहुंची जहां घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। टीम सदस्यों ने घटनास्थल की मैपिंग की तथा रसायनिक पदार्थो के सहारे जमीन पर गिरे खून का सैंपल उठाया। टीम ने मकान का रकबा व अन्य अहम जानकारी प्राप्त की और अपने साथ ले गयी।
इस संबंध में एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि पूर्व डीआईजी अमित कुमार द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में फोरेंसिक टीम यहां पहुंची है। एसपी ने बताया कि टीम एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट अनुसंधान कर्ता को सौंप देगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। जांच टीम में सायकोलाजिस्ट दिलीप कुमार, टेक्नोशियन अनिल कुमार सिंह, लैब कर्मी शशि शेखर प्रसाद शामिल थे। टीम के साथ नगर थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह व अनुसंधान कर्ता अरविंद कुमार भी मौजूद थे।
इसके बाद टीम बथनाहा स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन में पदस्थापित जवान ललित मोहन जीना की बुधवार की रात हुई हत्या मामले की भी जांच करने पहुंची। शुक्रवार को पटना से फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की चार सदस्यीय टीम घटनास्थल पहुंच कर मृतक के बैरक एवं घटना स्थल के सामने मकान में किराये पर रह रहे एसएसबी जवान के घर से आवश्यक सैंपल जांच के लिए एकत्र किया। इस अवसर पर फारबिसगंज के एसडीपीओ विकास कुमार एवं थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव भी मौजूद थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जवान के सिर में गोली मारने की बात सामने आयी है।
0 comments:
Post a Comment