कुसियारगांव (अररिया) : गर्मी शुरू होते ही जिले में डायरिया पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी है। इन दिनों प्रतिदिन सदर अस्पताल अररिया में दर्जनों के संख्या में डायरिया से पीड़ित रोगी पहुंच रहे हैं। जिसमें अधिकांश बच्चे शामिल होते हैं। जबकि परिजनों के मुताबिक अस्पताल में इसके असरदायक दवा नहीं मिल रहे हैं। अस्पताल में भर्ती बैरगाछी निवासी बी अंसारी, बसंतपुर के अंश कुमार , अब्दूल ययुब, आजाद नगर, पलक कुमारी, खहरिया बस्ती, आदिल शरीफ, नगर, प्यारी खातुन, गैयारी, मो. चांद, इस्लाम नगर, फयजान मिल्लत, नगर, तब्बसुम ककरोबा बस्ती, रफत खातुन, रानीगंज, कैलाश कुमार, खरहिया बस्ती, रूकशार, भगत टोला, आकुब रहिका टोला आदि ने बताया कि अचानक कैय व दस्त शुरू हो जाता है। इस संबंध में शिशु रोग विशेषज्ञ डा. विमल कुमार ने बताया कि गर्मी में सड़ी गली मछली व बाजार के अशुद्ध खाद्य पदार्थ खाने से यह बीमारी फैल रही है। वहीं बच्चे को मां का ही दूध पिलाना चाहिए व साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है।
0 comments:
Post a Comment