नरपतगंज (अररिया) : ग्रामीण विद्युतीकरण योजना लाभ से गरीब एवं महादलित लोग आज भी वंचित हैं। क्षेत्र के महादलितों के लिए बिजली आज भी सपना बना हुआ है। प्रखंड के नाथपुर पंचायत में दलित एवं महादलितों तथा कुर्मी टोला में पोल एवं तार लगाये साल भर बीत चुके हैं। पर बिजली नहीं आ सकी है। बता दें कि इस गांवों में छह महीना पूर्व ही बिजली आयी थी किंतु कुछ दिनों के बाद ही ट्रांसफार्मर जल गया फिर दोबारा आज तक विद्युत नहीं अया। पंचायत के मुखिया जय नारायण राय समेत लक्ष्मण राय, जय प्रकाश राय, मिश्री लाल राय, रमण राय, सुनील सिंह, मनोज सिंह, दीपक सिंह, मनोज राय आदि ने विद्युत विभाग से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment