Sunday, April 22, 2012

आरोपी ने किया आत्म समर्पण

अररिया: अररिया थाना कांड संख्या 634/11 के आरोपी मैनापुर निवासी मो आसिफ रविवार को आर एस पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है। आसिफ के विरूद्ध न्यायालय ने कुर्की जब्ती का आदेश भी जारी किया था। बैरगाछी पुलिस के अनुसार आरोपी की तलाश काफी दिनों से थी।

0 comments:

Post a Comment