भरगामा (अररिया) : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा खजूरी से केसीसी ऋण नहीं मिलने से किसान पशोपेस में हैं। किसानों का आरोप है कि तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी करने के महीनों बाद भी क्षेत्र के किसान ऋण नहीं मिलने से परेशान हैं। खजूरी पंचायत के कृषक राजेश गुप्ता, रमन कुमार, शिवधारी यादव आदि बताते हैं कि केसीसी ऋण हेतु बैंक कर्मी द्वारा मांगे जा रहे लगभग सभी कागजात संबंधित शाखा को 3-4 माह पूर्व सौंप दिया गया है। लेकिन बैंक अधिकारी टाल मटोल कर रहे हैं। वहीं पंचायत के कृषि सलाहकार राज किशोर गुप्ता भी कहते हैं कि दर्जनों लाभुक ऐसे हैं जिन्होंने महीनों पूर्व कागजी प्रक्रिया को पूरा कर दिया है किंतु ऋण देने में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। जबकि इस संबंध में शाखा प्रबंधक मो. परवेज आलम ने उक्त लोगों के आरोप को निराधार बताया है। साथ ही कहा है कि विभागीय आदेश के कारण ऋण वितरण का कार्य तत्काल स्थगित रखा गया है।
0 comments:
Post a Comment