Sunday, April 1, 2012

वासंती नवरात्र: महाअष्टमी पर अन्नपूर्णा पूजा आज


फारबिसगंज(अररिया) : शनिवार को वासंती नवरात्रि के अवसर पर पटेल चौक काली मंदिर के प्रांगण में अन्न की देवी माता अन्नपूर्णा की पूजा श्रद्धापूर्वक की जायेगी। मंदिर के पुरोहित शंभू बनर्जी एवं सुरेश झा ने बताया कि बासंती दुर्गापूजा के सप्तमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। यहां के चार पूजा पंडालों में देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है। पूजा अर्चना करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक देखी गयी।
ज्ञात हो कि फारबिसगंज शहर के बंगाली टोला में बोरिसाल वारूजीवी समिति द्वारा विगत साठ वर्षो से चैती दुर्गा पूजा का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ किया जा रहा है। जबकि नवरंग पूजा समिति द्वारा भी सन् 1979 से प्रतिवर्ष माणिक चंद रोड में श्रद्धापूर्वक वासंती दुर्गापूजा मनायी जाती है। वहीं इस वर्ष मार्केटिंग यार्ड परिसर में भी भव्य पंडाल एवं प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। इन सभी पंडालों में षष्टी को पट खुलते ही दुर्गा माता के दर्शन एवं आराधना हेतु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है जो लगातार बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

0 comments:

Post a Comment