नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज विधायक देवयंती देवी ने शनिवार को पटना से लौटने के क्रम में नाथपुर स्थित कुर्मी टोला के अग्निपीड़ित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने अग्निपीड़ितों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। घटना स्थल पर उनके पहुंचते ही महिलाएं भाव विह्वल हो रो पड़ी। कोई अपनी जिंदगी भर की कमाई स्वाहा होने की बात कह रही थी तो कोई सर्टीफिकेट जल जाने की बात तो कोई अपनी जमीन के कागजात जल जाने का दुखड़ा रो रही थी। विधायक ने सभी पीड़ितों के घर जाकर मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया। विधायक देवयंती देवी ने ट्युबवेल दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सोमवार को सूची के साथ जिला पदाधिकारी से मिलकर मुआवजे एवं इंदिरा आवास की मांग करेंगी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक देवयंती के साथ मुखिया जय नारायण राय, शंकर सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष, सुधीर सिंह, बंधु सिंह, रणजीत राय आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment