पलासी (अररिया) : प्रखंड के बरहट गांव में शनिवार को अचानक आग लगने से नौ घर जलकर राख हो गये। इस अग्निकांड की घटना में घरेलू अनाज सहित करीब दो लाख की संपत्ति के नष्ट होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
जबकि इस अग्निकांड की घटना में चार बकरी भी झुलस कर मर गये। अग्निपीडि़तों के तोहीब सोहेल, जाहिद जकीर शौरत, अस्फाक सज्जाद, मो. नूरसदी, मो. कुरैशा शामिल है। इधर घटना की सूचना पर सीओ अरुण कुमार शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए कर्मचारी को जांच प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करने का भी निर्देश दिये। इधर घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया पुत्र पंकज कुमार भारती ने अग्निपीड़ितों से मिलकर प्रशासन से पीड़ितों के बीच राहत वितरित करने की मांग की।
0 comments:
Post a Comment