Sunday, April 22, 2012

भंडारा के साथ महाअष्टयाम संपन्न

अररिया : स्थानीय परमान नदी के किनारे बाबा जी कुटिया हनुमान मंदिर में मंगलवार से जारी महाअष्टयाम का समापन रविवार को भंडारा आयोजन के साथ हो गया। मंगलवार को सुबह दस बजे हरे राम संकीर्तन का विसर्जन समदाउन के साथ हुआ। इसके बाद नानू बाबा के नेतृत्व में हवन का आयोजन किया गया। हवन के पश्चात मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया। प्रसाद के रूप में खिचड़ी ग्रहण करने के लिए महिला, पुरुष व बच्चों की भीड़ लग गई। भक्त के रूप में अजय कुमार, सुमित सुमन, संतोष झा, रौशन, राजकुमार गुप्ता, दिलीप स्वर्णकार आदि ने भंडारा का प्रसाद वितरण करने में भूमिका निभाई। इधर संकीर्तन को सफल बनाने में नानू बाबा, शिवन पासवान, शोभाकांत झा, अखिलेश दास ,नरेश, अरुण ठाकुर, गंगा यादव, अवध बिहारी बम उर्फ नंदी बाबा आदि ने सक्रिय योगदान दिया ।

0 comments:

Post a Comment