Sunday, April 22, 2012

खैरखां में नहीं बंट रहा पोषाहार

अररिया: फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत खैरखां पंचायत के वार्ड 14 व 6 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र सं. 14 पर पिछले कई माह से पोषाहार नही बंट रहा है। इसकी शिकायत खैरखां पंचायत के ग्रामीणों ने डीएम, फारबिसगंज एसडीओ, सीडीपीओ से लिखित शिकायत की है। इधर आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका ने लगाये गये आरोप को मनगढ़ंत बताया है।

0 comments:

Post a Comment