कुसियारगांव (अररिया) : जीपीएल टी-20 का पहला सेमीफाइनल मैच इलेवन स्टार अररिया बनाम आक्सफोर्ड क्लब अररिया के बीच आजाद स्पोर्ट कल्ब के प्रागंण में खेला गया, जिसमें आक्सफोर्ड क्लब की टीम सात विकेट से विजयी रही।
इलेवन स्टार के कप्तान महताब अजीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवर में इलेवन स्टार 165 रन बनाए। वहीं इलेवन स्टार की टीम के जवाब में उतरे आक्सफोर्ड ने 18 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आक्सफोर्ड की टीम ने इलेवन स्टार को 3 विकेट से हराया। अंपायर की भूमिका अजमल व गुलजार थे। जब कि कमेंट्री मुन्ना ने की। मैच को सफल बनाने में गुलाब, इम्तियाज, जुगनू, इमरान, आफताब, तौसिफ आदि का सराहनीय योगदान रहा।
0 comments:
Post a Comment